BREAKING NEWS

logo

सिरसा जलघर की डिग्गी में मिला सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव


सिरसा। सिरसा शहर के राम कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव जलघर की डिग्गी से बरामद किया गया है। बुजुर्ग सुबह सैर करने निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश की तो शव जलघर की डिग्गी में मिला। शव का सोमवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान राम कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय कुलवंत राय सिंगला के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार कुलवंत रविवार को पार्क में घूमने का कहकर घर से निकले। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे। जिस पर कुलवंत के बेटे सर्वेश ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी। देर शाम को किसी ने जलघर की डिग्गी में एक शव देखा और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डैडबॉडी को बाहर निकाला। बाद में मृतक की पहचान कुलवंत राय सिंगला के रूप में हुई। कुलवंत सिंगला करीब 12 साल पहले सिंचाई विभाग से ड्राफ्टमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके एक बेटा व एक बेटी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Subscribe Now