भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं और बदमाश खुलेआम वारदातों काे अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बैरागढ़ कला स्थित महाकाल कॉलोनी का है, जहां रविवार देर रात एक अज्ञात बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आराेपित की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुनील विश्वकर्मा के घर के बाहर हुई, जहां उनकी बलेनो कार भी आग की चपेट में आ गई। अचानक उठी लपटों को देखकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। सुनील ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। पुलिस काे वारदात का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें, एक संदिग्ध युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए कॉलोनी में दाखिल होता दिखाई देता है। उसके हाथ में किसी ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक डिब्बा भी नजर आया। कुछ ही क्षण बाद उसने सड़क किनारे खड़ी दो कारों पर पेट्रोल जैसा पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। फुटेज से स्पष्ट है कि युवक पहले से वारदात के इरादे से आया था। पुलिस संदिग्ध की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। फुटेज में संदिग्ध युवक का हुलिया और उसकी गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और युवक की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह हमला किसी व्यक्तिगत रंजिश, आपराधिक गतिविधि या योजनाबद्ध डराने-धमकाने की कोशिश हो सकता है। हालांकि, मामले की वास्तविक वजह संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगी।
भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो कारों में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात












