BREAKING NEWS

logo

पारिवारिक विवाद में चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली


धनबाद। धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद के दौरान चचेरे भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी। गोली लगने से घायल संगीता कुमारी के दाहिने जांघ में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार रात परिवार की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों के पुरुष भी शामिल हो गए। इसी दौरान दीनदयाल कुमार ने पिस्तौल निकालकर दो चार राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी चचेरी बहन संगीता की जांघ में जा लगी। घायल संगीता ने बताया कि वह झगड़ा छुड़ाने गई थी, तभी उसके चचेरे भाई ने उस पर गोली चला दी। उसने कहा कि घटना के दौरान तीन से चार राउंड गोली चली। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपित की तलाश कर रही है।

Subscribe Now