पाली। पालनपुर से फालना आ रही ट्रेन में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाली निवासी 40 वर्षीय पेंटर आरिफ खान और उनकी पत्नी सलमा चलती ट्रेन से कोठार के पास मोरी बेड़ा नजदीक गिर गए। हादसे में आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सलमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार आरिफ खान अपनी पत्नी सलमा को लेकर पालनपुर दरगाह गए थे। सलमा की तबीयत खराब थी, जिसके लिए दंपती ने दरगाह पर मन्नत मांगी थी। वापसी के दौरान ट्रेन में सलमा को शौच के लिए जाना पड़ा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर गईं। पत्नी को गिरते देख आरिफ ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन खुद भी नीचे गिर पड़े। हादसे में आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। सलमा को गंभीर हालत में पहले पाली अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। मृतक आरिफ दो मासूम बच्चों के पिता थे। उनके नौ वर्षीय आफतान और छह वर्षीय मोहिन पुत्र थे। पिता की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आरिफ के शव का पोस्टमार्टम चामुंडेरी मोर्चरी में किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली से परिजन चामुंडेरी अस्पताल पहुंच गए और रोते-बिलखते शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।













