नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को सभी मदर डेयरी बूथों के आगे प्रदर्शन किया। बूथों पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड लेकर दूध के दामों की वापसी की मांग की। साथ ही अभियान के तहत दूध उपभोक्ताओं से बढ़े हुए दामों के विरोध में हस्ताक्षर लिए।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव डीडीए मार्केट मदर डेयरी, और मिंटो रोड़ नजदीक गांधी मार्केट के प्रदेशन में शामिल हुए। इस मौके पर यादव के साथ पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष जावेद मिर्जा, पूर्व पार्षद अशोक जैन, कृष्ण मुरारी जाटव, मौहम्मद उस्मान, आरबी सिंह, मंजूर मलिक और संजय यादव मौजूद रहे।
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस शासन के बाद भाजपा के कार्यकाल में 2014 में दूध 48 रुपये प्रति लीटर था वह 44 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जो टमाटर 2014 में 6 रुपये किलो मिलता था वह आज 80 रुपये तक पहुंच गया।
देवेंद्र यादव ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के साथ साथ रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और पीएनजी की दरों में भी बेहताशा वृद्धि हुई है। देवेंद्र यादव ने कहा कि महंगाई की मार खाद्य उत्पादों व अन्य आवश्यकत वस्तुओं के साथ दवाईयों पर भी पड़ी है। दवाइयों के दामों बेहताशा बढ़ोत्तरी के साथ बाजार में नकली दवाइयों का कारोबार भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।