BREAKING NEWS

logo

बजरी माफियाओं को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार की पोल खुली: मदन राठौड़


बजरी माफियाओं को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार की पोल खुली: मदन राठौड़
“दोषियों को सज़ा मिले, पर निर्दोष युवाओं के साथ अन्याय न हो” — भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़

जयपुर, 04 जुलाई 2025 —
राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के ढुलमुल रवैये और विफल नीतियों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने करारा हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर बजरी माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में अवैध खनन एक संगठित रैकेट बन चुका था, जिससे न केवल प्रदेश की जनता का शोषण हुआ बल्कि सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचा।

राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस शासन में बजरी के ठेके जानबूझकर रोके गए, जिससे माफियाओं को फलने-फूलने का मौका मिला। वहीं भाजपा सरकार के आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पारदर्शिता के साथ बजरी के छोटे-छोटे ठेके जारी किए, जिससे प्रदेश में बजरी अब सुलभ दरों पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल अवैध खनन पर सख्ती की, बल्कि आम जनता को राहत देने और राजस्व बढ़ाने का काम भी किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राठौड़ ने कहा कि गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता का संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाना न केवल लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की हताशा और बौखलाहट को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जहां जीतती है, वहां लोकतंत्र की दुहाई देती है, और जहां हारती है, वहां दूसरों पर ठीकरा फोड़ने लगती है। लेकिन भाजपा संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करती है।”

ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राठौड़ ने दो टूक कहा कि कांग्रेस के समय में इन एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ करता था, जबकि भाजपा ने हमेशा उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है — “न भ्रष्टाचार, न संरक्षण।”

राज्य में युवाओं के रोजगार को लेकर राठौड़ ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया और पारदर्शिता के साथ सभी विभागों में रिक्तियों को भर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी भर्ती कैलेंडर को इस दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य के युवा अपने भविष्य की तैयारी योजनाबद्ध रूप से कर सकेंगे।

एसआई भर्ती विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने संतुलित रुख अपनाते हुए कहा कि हमारा स्पष्ट मानना है कि दोषियों को सज़ा अवश्य मिले, लेकिन निर्दोष युवाओं को अन्याय का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है, ताकि जिन्होंने मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा पास की है, उन्हें न्याय मिल सके।

राठौड़ ने दोहराया कि भाजपा केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि जनसेवा, न्याय और सुशासन को प्राथमिकता देती है। कांग्रेस ने जहां अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और संरक्षणवाद को बढ़ावा दिया, वहीं भाजपा ने पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास को अपनाया है।

 मदन राठौड़ के तीखे प्रहारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान की जनता अब कांग्रेस की विफलताओं को भलीभांति समझ चुकी है और भाजपा की सुशासन और जनहितकारी नीतियों पर विश्वास जता रही है।

Subscribe Now