देहरादून। नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और टेंपो की आमने—सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार एक दिव्यांग की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। टेंपाें में चालक समेत कुल छह लाेग सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम तेलीपुरा के समीप रोडवेज बस और यात्रियों से भरे टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक समेत पांच लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सफीक (45) को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू निवासी 45 वर्षीय सफीक, सुहैल व उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम निवासी ग्राम टांडा, तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो में रामनगर के ग्राम टांडा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच काशीपुर से आ रही रोडवेज की बस से टेंपो की टक्कर हो गई।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृत्तक शफीक दिव्यांग थे। मंगलवार सुबह वह सरकारी राशन लेने के लिए रामनगर आए थे। शाम को टेंपो से घर लौटते समय हादसा हो गया।