रांची। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बुधवार को रांची के शहीद चौक स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में आयोजित मुखिया सम्मेलन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम जिले के सभी मुखिया के उन्नमुखीकरण के लिए आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी मुखिया से कहा कि आप सभी स्कूलाें में शत प्रितशात बच्चाें की उपिस्थित के लिए काम करें।
शिक्षा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। साथ ही विद्यालय के शिक्षा में कैसे सुधार हो, 100 प्रतिशत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कैसे हो, इस पर ध्यापन दें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मुखिया के फंड से जो काम किये जा रहे हैं उस पर उनसे सहभागिता निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मुखिया नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालय की गतिविधियों का सामाजिक अनुश्रवण करें।
साथ ही उन्हाेंने कहा कि जिला के सभी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा मिले, इस पर सभी संबंधित पदाधिकारी और शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 19 मुखियाओं को उपायुक्त ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप सबकी सहभागिता से कई बच्चें स्कूल जा रहें है। प्रायः देखा जाता था कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे विद्यालय न जा कर अन्य कार्यों में अपने परिजनों के साथ काम कर रहे हैं।
इससे ऐसे बच्चों का शिक्षा सही तरह से नहीं हो पाता था, लेकिन, सबकी सहभागिता से अब ऐसे बच्चे भी स्कूल जा रहें है। इससे शिक्षा में काफी बदलाव आया है।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बादल राज, जिला परिषद अध्यक्ष, निर्मला भगत, उपाध्यक्ष, वीणा चौधरी और जिला के निर्वाचित सभी प्रखंडों के मुखिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राजेश कुमार साव, समेत अन्यम मौजूद थे।