BREAKING NEWS

logo

हमने 6-7 माह में विकास की गंगा बहा दी, विपक्षा के पास काेई मुद्दा नहीं : सीएम साय


रायपुर, । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा।सत्र शुरू होने से पहले दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा है कि विपक्ष अपना धर्म निभा रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। हमने 6-7 महीने में छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहा दी जो कांग्रेस देख नहीं पा रही है।

श्री साय ने अपने बयान में कहा है कि हमारी सरकार ने आते ही ऐतिहासिक काम किया है। दो महीना चुनाव आचार संहिता में चला गया बावजूद इसके हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। इक्कीस क्विंटल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीद की। किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस और अंतर की राशि दी गई है। सत्तर लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। रामलला दर्शन योजना की शुरुआत हो गई है।

Subscribe Now