मुख्यमंत्री 23 अगस्त को बड़ोपल में गौशालाओं को देंगे वित्तीय सहायता के चेक

फतेहाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 23 अगस्त को जिला फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में पहुंचेंगे और यहां गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में जिले की गौशालाओं को सरकार द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता के चेक वितरित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली और समयबद्ध व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। एडीसी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तीन दिन अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गांव बड़ोपल में हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री का आगमन और प्रस्थान सुचारु ढंग से हो सके। जन स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने और दो अस्थायी शौचालय बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पंचायती राज विभाग को समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से साफ-सफाई करने को कहा गया। एडीसी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों की सुविधा के लिए साफ वातावरण, उचित बैठने की व्यवस्था और आकर्षक सजावट सुनिश्चित की जाए। सभा स्थल पर माइक और साउंड सिस्टम उच्च गुणवत्ता के हों। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम से पूर्व गौशाला बड़ोपल में सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और उनकी समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। वहीं वन विभाग को हिदायत दी गई कि गांव के प्रवेश मार्गों और मुख्य सडक़ों के किनारे लगे पेड़ों की छंटाई कर दी जाए, ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और सडक़ मार्ग पूरी तरह से साफ-सुथरा रहे।