संदिग्ध परिस्थितियों में सीआरपीएफ के जवान का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

अमेठी। अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिशुंडी में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप सेंटर में बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से अर्धसैनिक बल के जवान का शव लटकता मिला। आनंन फानन में जवान को अधिकारी और साथी जवान फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे । जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पर उसका पोस्टमार्टम भी कराया गया और अब उसकी लाश को उसके पैतृक गांव भेजते हुए पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
रामगंज के थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बाल के ग्रुप सेंटर त्रिशुंडी में 239 बटालियन के सिपाही खरदे अनमोल रामदास जो कि महाराष्ट्र के बुलडाना जिले के देओलगांव राजा तहसील एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत आलंद गांव का निवासी था। इस जवान की सुखदेव बैरक में अपने आप को फांसी से लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रुप सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी व डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे । तुरंत सिपाही को ग्रुप केंद्र की एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया । जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। उसके बाद सुल्तानपुर में ही मृतक सैनिक का पोस्टमार्टम कराया गया। सीआरपीएफ के द्वारा उसके परिजनों को सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मृतक सैनिक की लाश को उसके घर ले जा रही है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिदेशक ग्रुप सेंटर त्रिशुंडी की ओर से थाना रामगंज को लिखित सूचना प्रदान की गई है। बताया जा रहा है की घरेलू मामलों की वजह से मृतक सैनिक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में रह रहा था। इसके बाद आज इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया है । यह जवान स्पोर्ट्स कोटे से 2023 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।