BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल महल की पाल से दिया स्वच्छता का संदेश


जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जल महल की पाल पर आयोजित राज्यस्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम में शिरकत कर स्वच्छ और स्वस्थ राजस्थान का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने स्वयं श्रमदान कर तथा पौधारोपण कर आमजन को स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता योद्धाओं को पीपीई किट वितरित कीं तथा चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के चेक प्रदान किए।

वहीं मुख्यमंत्री ने नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और ‘इंप्लिमेंटेशन प्लान फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री सिटीज’ पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर ही स्वस्थ समाज और मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव रखते हैं।

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा एवं बालमुकुंदाचार्य, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह जयपुर के चौड़ा रास्ता क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक स्थानीय दुकान पर चाय का स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन और वेंडर्स से आत्मीयता के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए यूपीआई के माध्यम से चाय का भुगतान भी किया। मुख्यमंत्री का यह सादगीपूर्ण अंदाज आमजन के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Subscribe Now