logo

पूरा देश सेना और सरकार के साथ, आआपा कर रही ओछी राजनीति- रेखा गुप्ता


नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आआपा) चूड़ियों की नौटंकी करके ओछी राजनीति कर रही है। चूड़िया महिलाओं के श्रृंगार और सम्मान का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के सिंगलपुर गांव में पानी के नए पाइपलाइन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से कहा कि पहलगाम आतंकी में सुहाग खोने वाली बहनें ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई व्यापक कार्रवाई से संतुष्ट हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
मुख्यमंत्री ने पीपीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के भारत सरकार के सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर नाराजगी जाहिर करने पर कहा कि उन्हें अपने देश की नहीं दूसरे देश की चिंता ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि पहलगाम में जब निहत्थे लोगों को मारा गया तो वह कहां थीं? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठीक ही कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। उनकी इस बात से पूरा देश सहमत है और सेना और सरकार पर पूरे देश को गर्व है।

Subscribe Now