BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 नई राेडवेज बसों को दिखाई हरी झंडी


जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह राजधानी जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें हाल ही में राजस्थान रोडवेज द्वारा खरीदी गई हैं और इन्हें प्रदेश के विभिन्न डिपो में संचालित किया जाएगा।

सरकार की इस नई पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डीलक्स बसें चलाई जाएंगी, जिनमें रोडवेज जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में ग्रामीण इलाकों तक बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था, और ‘आपणी बस’ सेवा उसी दिशा में एक ठोस कदम है।

अब तक ‘लोक परिवहन सेवा’ के नाम से संचालित हो रही बसों को नया नाम ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ दिया गया है। इन बसों में फ्री यात्रा के पात्र यात्रियों को वही रियायतें मिलेंगी, जो वर्तमान में रोडवेज की अन्य बसों में दी जाती हैं। इससे ग्रामीण यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। इन बसों का संचालन रोडवेज के साथ अनुबंध के तहत निजी ऑपरेटर करेंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ सेवा के साथ वोल्वो, स्केनिया तथा एसी बसों में केटरिंग सुविधा का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe Now