BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री ने आजादपुर में आधार सेवा केंद्र का किया उद्घाटन


नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को आजादपुर में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि अब लोगों को अपने घर के पास ही जरूरी डिजिटल सेवाएं सरल और सुविधाजनक तरीके से मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आधार’ आज गरीब के अधिकार, सम्मान और सरकारी योजनाओं का मजबूत आधार बन चुका है। इससे केंद्र और दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना लीकेज, सीधे और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचता है।

इस अवसर पर विधायक अशोक गोयल देवराहा समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Subscribe Now