BREAKING NEWS

logo

सीआईडी का एक शिक्षण संस्थान में छापा, कई हिरासत में लिए गए


रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की है। यह छापेमारी केतारी बागान घाट रोड पर स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में संचालित हो रहे एक शिक्षण संस्थान में हुई है। इस शिक्षण संस्थान पर कोई आधिकारिक बोर्ड भी नहीं लगा है। सीआईडी ने दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
लगभग दस से अधिक वाहनों में सवार होकर सीआईडी की टीम जैसे ही संस्थान पहुंची, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी के संदेह में की गई है। फिलहाल सीआईडी पूरे ममले की गहन जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। इस मामले की पुष्टि सीआईडी के एक वरीय अधिकारी ने की है।

Subscribe Now