logo

सीबीआई ने घूसखोरी के आराेप में धनबाद कोलियरी के एक प्रबंधक और एक मजदूर को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने श्यामपुर "बी" कोलियरी के प्रबंधक (स्केल ई-5) और एक सामान्य मजदूर सहित दो आरोपितों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने श्यामपुर "बी" कोलियरी मुग्मा एरिया, निरसा, धनबाद के एक सामान्य मजदूर की शिकायत पर आरोपित प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा और एक मजदूर गौर रवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

आरोपित प्रबंधक ने शिकायतकर्ता को उसके वर्तमान पदस्थापन स्थान 'मैगजीन रूम' में बनाए रखने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपित ने शिकायतकर्ता को उसी कोलियरी में एक अन्य सामान्य मजदूर को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि सौंपने का निर्देश दिया। सीबीआई की टीम ने रिश्वत की इस राशि को लेते हुए एक मजदूर को रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में सीबीआई ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के ठिकानों पर तलाशी भी ली गई।

Subscribe Now