कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए 1507 करोड़ का बजट मंजूर

नईदिल्ली/कोटा। केन्द्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। कोटा-बून्दी एयरपोर्ट का निर्माण 1507 करोड़ रुपये की लागत से होगा लोकसभा स्पीकर एवं स्थानीय सांसद ओम बिरला के प्रयासों से कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पहले से चल रही है।
इसकी एयर साइड और टर्मिनल के लिए 850 करोड़ रुपये के टेंडर भी जारी हो चुके हैं। बूंदी रोड पर शंभूपुरा क्षेत्र में नये एयरपोर्ट पर 1000 यात्री क्षमता एवं 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल का टर्मिनल बनेगा। इसका रनवे 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा तैयार होगा। नए एयरपोर्ट पर ए-321 श्रेणी के विमानों की पार्किंग के लिए 7 एप्रन बे बनाए जाएंगे। मोदी सरकार द्वारा कोटा में नए ग्रीनफील्ड के निर्माण को मंजूरी देने एवं 1507 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करने पर समूचे हाड़ौती अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई।