नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार हमला बोला है। दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आआपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मंगलवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने और मास्क बांटने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ें।
इस दौरान सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) वाली दिल्ली सरकार की अकर्मण्यता और केजरीवाल के स्वार्थी राजनीतिक एजेंडे ने राजधानी को अभूतपूर्व संकट में धकेल दिया है, आज दिल्ली 874 के खतरनाक एक्यूआई स्तर के साथ, हर दिन 22 सिगरेट पीने जितनी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में सांस लेना आज दूभर हो गया है। यहां की स्थिति अच्छी नहीं है। पिछले 10 वर्षों में, आप सरकार ने दिल्ली के लोगों से झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने इन 10 वर्षों में प्रदूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा , हवा में धीमा जहर है और इसलिए हम कह रहे हैं कि दिल्ली में सांस लेने पर आपात स्थिति है। यह केजरीवाल सरकार द्वारा पिछले 10 साल में कुछ नहीं करने का परिणाम है। दिल्ली के हर घर में कोई न कोई बीमार है।
उन्होंने आआपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार क्यों लगाई ? इसकी वजह साफ है कि दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं किया है। वे बार-बार दूसरे राज्यों को दोषी ठहराते हैं।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार कुछ नहीं करती सड़कों के गड्ढे नहींं भरे गए जिसके कारण से धूल उड़ रही है और पराली की समस्या तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही । पंजाब का धुंआ बहुत ही खतरनाक है । अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं हटाई गई तो हर दिल्लीवासी को यह मास्क पहनना होगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे, प्रगति मैदान सुरंग और नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों का जाल न होता तो दिल्ली की हालत और भी खराब होते । विज्ञापन और प्रचार से प्रदूषण नहीं रुकेगा। प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे काम करना होगा।