BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद के बरसीन गांव में 13 दिन से लापता बुजुर्ग का शव खेतों में मिला


फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के बरसीन गांव में 13 दिन से लापता 58 वर्षीय लक्ष्मण दास का शव खेतों में संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहाबाद सिविल अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण दास दो सप्ताह पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हुए थे और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने खेतों में शव देखकर चेयरमैन प्रतिनिधि कालू बरसीन को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Subscribe Now