BREAKING NEWS

logo

गुरुग्राम: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हाथ पर बना है एके47 का टैटू


गुरुग्राम। बिजवासन से गुरुग्राम के बीच रेेलवे ट्रैक पर गुरुवार को एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। शव की सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे ले लिया है।

युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के एक हाथ पर एके-47 का टैटू गुदा हुआ है। युवक ने काली जींस, काली टी-शर्ट पहनी हुई है।

जांच अधिकारी पूनम के अनुसार प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शव पटरी के साथ पड़ा मिला है और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या वह गाड़ी की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ है।

पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने आम लोगों से भी युवक की पहचान के लिए आग्रह किया है। पुलिस रेलवे पटरी के आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Subscribe Now