logo

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने गणेश शंकर विद्यार्थी और राम प्रकाश गुप्त को जयंती पर किया याद


भोपाल। महान स्‍वतंत्रता सेनानी, पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र के पूर्व राज्यपाल राम प्रकाश गुप्त की आज (शनिवार) को जयंती है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि "स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारिता के माध्यम से जन-जन के ह्रदय में राष्ट्र भक्ति की ज्वाला प्रज्ज्वलित करने वाले पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूँ। अत्याचार के विरुद्ध आपकी निर्भीक लेखनी प्रेरणादायक है। आपका प्रखर राष्ट्रवादी विचार और अनुशासित जीवन अनंतकाल तक स्मरणीय रहेगा।"
राम प्रकाश गुप्त को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि " उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल, श्रद्धेय राम प्रकाश गुप्त जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपने सदैव जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। विकास एवं जनकल्याण को समर्पित आपका जीवन प्रेरणादायक है।"

Subscribe Now