पटना। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत बसवरिया चौक के पास हुए सड़क हादसे में आज बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए हैं। मृतक की पहचान बथवरिया निवासी 36 वर्षीय मुन्ना साह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, मुन्ना साह अपनी 14 वर्षीय बेटी सलोनी के साथ कपड़ा लेने के लिए चौतरवा स्थित अपने भाई के घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही मुन्ना साह की मौत हो गई। बेटी सलोनी का इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। साथ ही वाहन की पहचान के लिए स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
बिहार के प.चंपारण में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटी का चल रहा इलाज
