BREAKING NEWS

logo

भोपाल: दुआ-ए-खास के साथ आज होगा इज्तिमा समापन, लाखों जायरीन होंगे शामिल, सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम


भाेपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 का आज साेमवार काे सबसे अहम दिन है। सुबह 10 से 1.30 बजे दुआ-ए-खास होगी। इसके साथ ही तीन दिवसीय इज्तिमा का समापन हाेगा। इज्तिमा प्रबंधन के मुताबिक, इस बार 10 से 12 लाख से ज्यादा जायरीन के शामिल होने की संभावना है। फजिर की नमाज के बाद की तकरीर मौलाना जकरिया हफीज करेंगे। जबकि दुआ से पहले का बयान और दुआ-ए-खास हजरत मौलाना सआद साहब फरमाएंगे।

ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

घासीपुरा ईटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। लाखों धर्मावलंबियों के आने की संभावना को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इतनी बड़ी भीड़ के चलते प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात दोनों स्तरों पर खास रणनीति बनाई है। इज्तिमा स्थल की ओर आने वाले प्रमुख मार्गों पर पुलिस, होमगार्ड और ट्रैफिक स्टाफ तैनात है। भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पार्किंग और पैदल मार्गों को सुव्यवस्थित किया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त टिकट काउंटर, ATVM मशीनें और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भोपाल स्टेशन पर इज्तिमा के दौरान प्लेटफार्म नंबर-6 की पार्किंग व्यवस्था अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

ट्रेन संख्या 18235- भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस: तारीख- 17 और 18 नवंबर 2025, इसमें 1 अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ा जाएगा।

ट्रेन संख्या 14814- भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस: तारीख- 17 और 18 नवंबर 2025, इसमें भी 1 अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा।

Subscribe Now