चेयरपर्सन ज्योति प्रवीण लूणा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि कुछ पंचायत समिति मेंबर के द्वारा बार-बार चेयरमैन ब्लॉक भट्टू कलां के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि चेयरमैन ने तीन साल में कुछ काम नहीं करवाए। मैं पंचायत समिति चेयरमैन भट्टूकलां, जो कि 19 दिसंबर 2023 की मीटिंग में काम पास किए थे, वह धरातल पर करवा दिए हैं। कुछ काम रहते हैं, वो प्रोसेस मोड में है। इसके बाद भी चेयरमैन ने काम नहीं करवाए तो मेरे हिसाब से जो मेंबर नाराज हैं, वह खुश नहीं हो सकते है। कोई नहीं चाहता कि अनुसूचित जाति की महिला चेयरमैन होकर भी इतने काम करवा सके। उनको तो सिर्फ हटाने से मतलब है, विकास कार्य करवाने से मतलब नहीं है। जनता ने आपको भी वोट दिए हैं, अगर यह व्यवहार जनता आपके साथ करने लगी तो आप क्या करोगे। जो बिना वजह चेयरमैन के ऊपर आरोप लगा रहे हो।
गौरतलब है कि ज्योति लूणा वर्ष 2022 में भट्टू पंचायत समिति के वार्ड नंबर 14 से जीतकर मेंबर बनी थीं। बाद में उन्हें फतेहाबाद से तत्कालीन भाजपा विधायक दुड़ाराम के सहयोग से पंचायत समिति का चेयरपर्सन और बंसीलाल को वाइस चेयरमैन बनाया गया था। मगर अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति लूणा ने पाला बदल लिया था। ज्योति लूणा दुड़ाराम का साथ छोडक़र कांग्रेस प्रत्याशी बलवान दौलतपुरिया के समर्थन में उतर गई थीं। उसी समय से दुड़ाराम समर्थक सदस्य उनकी कुर्सी गिराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक बार अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया, मगर ज्योति लूणा की कुर्सी नहीं गिराई जा सकी थी।
फतेहाबाद के नवनियुक्त डीसी डॉ.विवेक भारती से पिछले सप्ताह ही जिले की कई पंचायत समितियों के चेयरपर्सन ने मुलाकात की थी। इस दौरान डीसी का स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पंचायत समितियों में आ रही समस्याओं से भी अवगत करवाया गया।
मुख्यमंत्री साय आज दूरदर्शन स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले की भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूणा एक बार फिर राजनीतिक विवादों के केंद्र में हैं। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता दुड़ाराम के समर्थन से चुनी गईं ज्योति पर विरोधी गुट के सदस्य विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते हुए उनकी कुर्सी हटाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसी क्रम में ज्योति लूणा ने सोमवार को फेसबुक पर अब तक करवाए गए विकास कार्यों की विस्तृत सूची साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों को यह हजम नहीं हो रहा कि एक अनुसूचित जाति की महिला चेयरपर्सन ने इतने सारे कार्य धरातल पर उतार दिए हैं।