logo

प्रयागराज: वाहन की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साेमवार मोटरसाइकिल सवार बैंक कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता ने बताया कि बांदा जनपद के मऊ निवासी राहुल (23) पुत्र प्रेमबाबू बारा स्थित बंधन बैंक में नौकरी करता था। आज सुबह वह घर से ड्यूटी आने के लिए मोटरसाइकिल से निकला और रास्ते में बारा थाना क्षेत्र में किसी वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिवार को घटना की जानकारी दी। घटना में परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Subscribe Now