logo

जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत


औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव लाखी में बीती रात्रि एक किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लालमन (60)के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, लालमन रात में अपनी फसल की रखवाली करने खेत गए थे। इसी दौरान उन्हें जहरीले कीड़े ने काट लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे संत कुमार ने बताया कि खेत में रखवाली करते समय उनके पिता को कीड़े ने काटा था। घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है। पिता की मौत से अब परिवार पर संकट और गहरा गया है। बेला थाने के प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पंचयात नामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Subscribe Now