BREAKING NEWS

logo

झारखंड विधानसभा : हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित


रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही फिर से दोपहर दो बजे तक के लिए विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने स्थगित कर दी। 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी सीट से खड़े होकर हंगामा करने लगे। इसके बाद बेल में आकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आदिवासियों की जमीन खतियानी जमीन को सरकार छीन रही है। उन्होंने राज्य सरकार से सूर्या हांसदा

फर्जी इनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भोजन अवकाश के बाद में सदन के नेता के साथ बैठकर इस मामले को लेकर चर्चा करेंगे और मामले को लेकर सकारात्मक हल निकालने का प्रयास करेंगे।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने हो- हंगामे के बीच कहा कि शून्यकाल की सभी सूचनाएं पढ़ी हुई मान ली जाएं और संबंधित प्रश्न को विभागों को भेज दिया जाए।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थागित कर दी।

Subscribe Now