BREAKING NEWS

logo

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले सभी 6 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार


जौनपुर। शाहगंज व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ सोमवार भोर में हुई पुलिस मुठभेड़ में शाहगंज अन्तर्गत निजामपुर में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट करने वाली सभी 6 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी।जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अभियुक्तों के कब्जे से 4 तमंचा .315 बोर कारतूस व लूट का लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है।

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 6 मई को शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निजमापुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मो0 सऊद पुत्र मो0 तौफीक निवासी कौड़ियां थाना शाहगंज जौनपुर प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान पर साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक अज्ञात अभियुक्तगण उन्हें असलहा के साथ डरा धमका कर उन्हें गोली मारते हुए उनके दूकान से लैपटॉप लेकर चले गए थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित मो0 सऊद पुत्र मो0 तौफीक के लिखित तहरीर के आधार पर 04 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा दुस्साहसिक घटना में सम्मलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये एवं टीमों का गठन कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुए घटना से सम्बन्धित सभी 6 अभियुक्तों को नायरा पेट्रोल पंप से आगे खुटहन रोड़ पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्तों को गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास है।गिरफ्तार अभियुक्त रोबिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी मिलौली थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ। (घायल),राजमन कुमार उर्फ राज पुत्र सतिराम निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ। (घायल),शिवांग सिंह पुत्र धर्मराज निवासी दडवां थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ,शिवम सिंह पुत्र अम्बेश कुमार सिंह निवासी जानकीपुरम थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ,राजन कुमार पुत्र बृजेश गौतम निवासी हरईया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ,रिंकू कुमार पुत्र स्व0 लल्लन राम निवासी हरईया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ। शामिल हैं।

Subscribe Now