BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद में आकाशदीप हत्याकांड: दो और आरोपी बिट्टू और निम्बू गिरफ्तार


फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव मुस्साखेड़ा में एक युवक की बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जाखल पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिन्टू सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जसबीर सिंह, निवासी मुस्साखेड़ा तथा मंजीत सिंह उर्फ निम्बू पुत्र हरपाल सिंह निवासी रूपांवाली, थाना सदर टोहाना के रूप में हुई है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को गांव मुस्साखेड़ा निवासी आकाशदीप के साथ कुछ युवकों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में शिकायतकर्ता हैप्पी सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मुस्साखेड़ा की शिकायत पर थाना जाखल में 11 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में उल्लेख किया गया था कि कुछ नामजद युवकों ने डंडों व लोहे की रॉड से आकाशदीप की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में पूर्व में पांच आरोपियों - छिन्दा सिंह, कृष्णा, सोमजीत उर्फ सोमी, तारिफ उर्फ अवतार और गुरलाल उर्फ लाली को पुलिस ने 12 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब दो और आरोपिताें की गिरफ्तारी से केस की जांच में और अधिक प्रगति हुई है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है। बिन्टू सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ थाना जाखल में दो व मंजीत सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

Subscribe Now