BREAKING NEWS

logo

हाईकोर्ट द्वारा पन्ना के प्रिंसिपल जज सस्पेंड होने के बाद, विशेष न्यायाधीश को मिली कमान


जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पन्ना के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश राजाराम भारती को निलंबित कर दिया। इनके स्थान पर विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह को अस्थाई रुप से जिम्मेदारी दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से न्यायिक हलकों में हलचल मच गई है।

पन्ना में अवैध खनन की शिकायत पर यह कार्रवाई उप संचालक खनिज और गुनौर एसडीएम की रिपोर्ट पर की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर पूर्व कलेक्टर सुरेश कुमार ने श्रीकांत दीक्षित पर अवैध खनन का आरोप लगाया। मेसर्स डायमंड स्टोन क्रशर पर भारी जुर्माना लगाया गया। दीक्षित ने जुर्माने को राजनीतिक दबाव में कार्रवाई बताते हुए चुनौती दी। मामला कोर्ट पहुंचा, जहां से राहत मिली। इसके बाद पूरे प्रकरण में नए मोड़ और लिंक की चर्चाएं शुरु हुईं।

गुरुवार को हुई कार्रवाई के बाद विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह को अस्थाई रूप से प्रिंसिपल जिला सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई। इससे पहले हाईकोर्ट दमोह के जिला सत्र न्यायाधीश हितेंद्र सिंह सिसोदिया को भी निलंबित कर चुका है।

Subscribe Now