विगत 5 नवंबर को एक-एक दांत वाला नर हाथी छत्तीसगढ़ के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के चोलना और धनगवां बीट के ग्रमीणों के घरों में रखे अनाज एवं धान की फसलोंको नुकसान पहुंचाया हैं। दिन में जंगलो में डेरा डाला और रात में ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई, ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के विभिन्न टोला मोहल्लों में लगी धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बनाया।
रविवार की रात जंगल से निकल कर हाथी ने ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा के मंटोलिया टोला, बडकाटोला होते हुए ग्राम पंचायत चोलना के बचहाटोला में विचरण करते हुए खेतों, खलिहानों में रखी धान की फसल के साथ एक ग्रामीण के बांड़ी के बाउंड्री वॉल को तोड़कर दो-तीन ग्रामीणों के बांडी में लगे केला एवं अन्य तरह की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए सोमवार की चोलना गांव के मुदरी के समीप से गूजरनाला पार कर छत्तीसगढ़ के शिवनी बीट के मालाडांड गांव से धिनौची के जंगल के पहाड़ में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहा है। एक बार फिर से हाथी के वापस जाने से ग्रामीणों को राहत मिली है।
अनूपपुर: 14 दिन मप्र में बिताने के बाद छग को वापस गया हाथी, फसलें कर दी चाैपट
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ग्रमीण क्षेत्र में विगत 14 दिन पूर्व आया एक हाथी सोमवार की सुबह प्रदेश की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ के मरवाही में एक प्रवेश कर गया। हाथी द्वारा 14 दिनों के मध्य अनूपपुर जिले में कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी व घरों में रखी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाया। गत रात एक ग्रामीण की बाउंड्री तोड़कर बांड़ी में लगे केला एवं अन्य तरह की सामग्रियों को खाया है हाथी के छत्तीसगढ़ वापस चले जाने से ग्रामीणों को राहत की सांस ली है।












