पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी अब पाकिस्तान से आई है। यह कॉल पाकिस्तान के 923360968377 और वॉट्सएप चैट नंबर 9450839850 से आयी है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के लिए प्रचार कर रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा लगभग 4 मिनट का एक ऑडियो कॉल आया, जिसमें कथित रूप से गोल्डी भाई के कहने पर फोन किए जाने की बात कही गई है।
धमकी भरे ऑडियो कॉलर ने कहा कि पहले नेपाल से भी फोन कर समझाने की कोशिश की गई थी। कॉलर ने सांसद पप्पू यादव को 24 दिसम्बर को उनके जन्मदिन से पूर्व निशाना बनाने की बात कही है। साथ ही कॉल में बार-बार माफी मांगने की बात भी दोहराई गई। इस संबंध में पप्पू यादव ने एक वीडियो संदेश जारी कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले मर्यादा की सीमाएं लांघ रहे हैं, जो उनके संस्कार के विपरीत है। सांसद ने कहा कि कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी बार-बार उनके परिवार की चर्चा कर रहा है। उनकी लड़ाई विचारधारा से और सरकार की व्यवस्था से है लेकिन जब परिवार की बात आएगी तो इसके परिणाम अलग होंगे।
पप्पू यादव ने बताया कि धमकी भरा ऑडियो सरकार को भेज दिया गया है। अपराधी जितनी रेकी करना चाहे कर ले, लेकिन परिवार को इससे दूर रखे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।