logo

फतेहाबाद के महिला महाविद्यालय में एमए के प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया शुरु



फतेहाबाद,। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में एमए के प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। इच्छुक छात्राएं उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा की वेबसाइट पर दिए लिंक पर जाकर अपना फॉर्म भर सकती है। महाविद्यालय में इकोनॉमिक्स, हिंदी, इंग्लिश, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत तथा एमकॉम विषयों में एमए उपलब्ध है।

इसके साथ-साथ कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी व बीसीए के प्रथम वर्ष में भी काफी सीट खाली है जिसमें एडमिशन के लिए फिजिकल काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू होगी। इन कोर्स के प्रथम वर्ष में एडमिशन की इच्छुक छात्राएं 17 जुलाई से कॉलेज पहुंचकर फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेकर एडमिशन पा सकती है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर ने बताया कि कॉलेज में मेहनती स्टाफ, स्वच्छ वातावरण तथा यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए विशेष मार्गदर्शन के साथ-साथ कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय भी उपलब्ध है।

महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है जिसमें हर बार छात्राओं की विश्वविद्यालय में अच्छी स्थिति देखने को मिलती है। प्राचार्या डॉ. लखबीर कौर ने यह भी बताया कि छात्राओं के लिए फतेहाबाद से कॉलेज तक बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है तथा सभी प्रकार की सुविधाएं जिनकी उनको जरूरत रहती है वे भी उनको उपलब्ध करवाई जाती है।

Subscribe Now