BREAKING NEWS

logo

झज्जर : बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, जाँच शुरू


झज्जर।बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में पिछले रविवार को बास्केटबॉल पोल गिरने से खिलाड़ी अमन की मौत के बाद प्रशासन ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसडीएम नसीब कुमार अपनी पूरी जांच टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए अध्यापकों व मौके पर मौजूद अन्य लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई होगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम नसीब कुमार के साथ लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागों के अधिकारियों ने मौके स्टेडियम में लगे उपकरणों की स्थिति का अवलोकन किया और रखरखाव से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। एसडीएम नसीब कुमार का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अब तक की जांच से हादसे के जिम्मेदार अधिकारी का खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर स्टेडियम बना है वह शिक्षा विभाग की है, लेकिन स्टेडियम का रखरखाव कौन कर रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि सुरक्षा मानकों को मजबूत करना अब अनिवार्य है और सभी विभागों को इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

नसीब कुमार ने पीडि़त परिवार से मिलकर संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और प्रशासन की ओर से परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी विभाग से संबंधित हो। बता दें कि गत रविवार को शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल पोल अचानक गिर गया था, जिससे 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन गंभीर रूप से घायल हो गया था। अमन के पिता सुरेश ने स्टेडियम के रखरखाव में घोर लापरवाही और पीजीआई में इलाज दौरान हुई की गई देरी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सुरेश ने सरकार द्वारा घोषित पांच लाख की मदद को लेकर कहा कि जब उनका बेटा ही नहीं रहा तो वह इस पैसे का क्या करेंगे। वहीं अब प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि आखिर अमन की मौत का जिम्मेदार कौन है।

Subscribe Now