फरीदाबाद। नगर निगम जॉइंट कमिश्नर की देख-रेख में मंगलवार को वार्ड नंबर 5 में सफाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि खुले में कूड़ा डालने पर कार्रवाई की जाएगी। जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा खुले मे कूड़ा डालने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। अगर कोई व्यक्ति खुले या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालता है तो उसके खिलाफ 500 रुपए से लेकर 5 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा। शहर को साफ व सुंदर बनाकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में हम सभी को अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशभर में 11 साप्ताहिक हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्कूली बच्चे भी भाग ले रहे हैं। शहर के बड़े-बड़े बाजारों पर निगम की टीमें लगातार सफाई के लिए काम कर रहे हैं। निगम की गाडिय़ां घर-घर से कूड़ा उठा रही है। ऐसे में अगर लोग अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा ले तो पूरा शहर आसानी से साफ हो जाएगा। इस मौके पर वार्ड की पार्षद शीतल खटाना के पति पूर्व पार्षद जयवीर खटाना, महिपाल चौहान, अनिल बंसल, डॉक्टर सतबीर, उधम बेनीवाल, गिरीश शर्मा, बलवान शर्मा, अशोक वर्मा एवं मार्केट प्रधान संजीव उपस्थित रहे।