BREAKING NEWS

logo

चैतन्य स्कूल को नोटिस हुआ जारी, अनियमितता की हुयी थी शिकायत


रायगढ़, । शिक्षा के नाम पर व्यापार कर रहे चैतन्य टैक्नो स्कूल नाेटिस जारी कर 23 जुलाई तक जवाब मांगा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि खरसिया के बाम्हनपाली रोड में संचालित चैतन्य स्कूल में बच्चों का एडमिशन करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हे पढ़ाया नहीं जा रहा था। उक्त स्कूल के द्वारा बच्चों की किताबें, स्कूल के कपड़े, स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल से ही बेचा जाता है, जो बाजार मूल्य से अधिक होता है और स्कूल प्रबंधन के द्वारा कपड़े और किताबें स्कूल से ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है। इस प्रकार स्कूल प्रबंधन के द्वारा खुलेआम लूट की जा रही है। उक्ताशय की शिकायत स्कूल की मनमानी से त्रस्त पालक मनीष अग्रवाल के द्वारा की गयी थी। मनीष अग्रवाल ने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन की शिकायत कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है, नोटिस में शिकायत की जांच 23 जुलाई को किया जाना उल्लेखित करते हुये स्कूल में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके पालकों को भी बुलाकर मीटिंग आयोजित करने हेतू स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।

Subscribe Now