logo

ओलंपिक में भारतीय टीम की विजय के लिए उतारी मां गंगा की आरती, किया विजय का शंखनाद


वाराणसी,। पेरिस ओलंपिक प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व गुरुवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने देश की ओलंपिक प्रतिभागियों की टुकड़ी के विजय की कामना से मां गंगा की आरती उतारी । गंगा तट पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। भारत विजयी भव: की कामना से ओलंपिक खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर श्री काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद भी मांगा ।

भारतीय ओलंपिक दल को प्रोत्साहित करती स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी गईं। भारतीय ओलंपिक टीम के मनोबल को ऊंचा रखने के का आग्रह किया गया । कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है । 140 करोड़ भारतवासियों की आशा भारतीय ओलंपिक दल पर टिकी है। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश ओलंपिक दल का समर्थन कर रहा है। भारतीय टीम ढेर सारे मेडल जीते काशीवासियों की यही कामना है । आयोजन में प्रमुख रूप से पुष्पलता वर्मा, अमित त्यागी, शालिनी त्यागी, निमेष सोलंकी, रवि तिवारी , अशोक उपाध्याय आदि ने भागीदारी की।

Subscribe Now