नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की।
बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि सभी अनुषांगिक संगठनों का पुनर्गठन कर उनको और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। पार्टी ने दिल्ली चुनाव में लोकसभा, जिला, विधानसभा और वार्ड स्तर के अनुषांगिक संगठनों के सभी पदाधिकारियों की क्या भूमिका रही है, उसका मूल्यांकन करने के लिए सभी का ऑडिट कराने का फैसला लिया है। यह ऑडिट अगले एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों ने विभिन्न विधानसभाओं में आआपा की जीत और हार के क्या प्रमुख कारण रहे, उस पर अपनी बात भी रखी।
इस बैठक में पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी, युवा विंग के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार, सनातन विंग के प्रदेश प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज, अध्यक्ष विजय शर्मा, ऑटो विंग के अध्यक्ष हैदर अली, ओबीसी विंग के अध्यक्ष रविंदर बाल्यान समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री यशपाल सिंह, कमल चौधरी, अजय राजपूत और सुयोग्य राजबेला भी मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष रितुराज झा भी बैठक में उपस्थित रहे।
गोपाल राय ने बताया कि जिस तरह पार्टी ने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है। उसी तरह सभी विंगों के पुनर्गठन का काम करेगी। पूरी दिल्ली में पार्टी के सभी विंग्स को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।