logo

ट्रक ने स्‍कूटी सवार युवती को कुचला, मौके पर ही मौत


रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा थानांतर्गत रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, हादसे में उसकी माैके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय मार्ग जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान तान्या रेड्डी (27 साल) के रूप में हुई है। वह स्कूटी पर सवार होकर तेलीबांधा से जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद रिंग रोड पर भारी जाम लग गया, जिसे हटाकर पुलिस रास्ता बहाल करने में जुटी हुई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Subscribe Now