BREAKING NEWS

logo

कागज फैक्टरी में लगी आग, 15 लाख का माल जलकर खाक


जालौन। जिले के एक कागज फैक्टरी में साेमवार काे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

कालपी के मोहल्ला रामगंज स्थित विजय गुप्ता की कागज फैक्टरी में आज आग लग गई। कालपी और उरई से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुटी गई।

फैक्टरी मालिक विजय गुप्ता का कहना है कि नुकसान का सही आंकलन किया जा रहा है, लेकिन करीब 15 लाख का नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है।

Subscribe Now