BREAKING NEWS

logo

बलरामपुर : क्लास के दौरान दूसरे से बात कर रही थी कक्षा दूसरी की बच्ची, प्रधान पाठक ने बेरहमी से कर दी पिटाई, पैर फ्रैक्चर


बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा का पैर फ्रैक्चर हो गया है। छात्रा को परिजनों ने अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां बीते तीन दिनों से उसकी इलाज जारी है।

मिली जानकारी अनुसार, पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत कंजिया प्राइमरी स्कूल का है। जहां कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची को स्कूल के प्रधान पाठक हेरालुयस ने बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी। जिससे बच्ची का पैर प्रैक्चर हो गया है।

बताया जा रहा है कि, घटना उस समय हुई जब बच्ची कक्षा के दौरान अपने किसी सहपाठी से बात कर रही थी। इस बात से प्रधान पाठक इतने बौखला गए कि मासूम बच्ची को डांटने की बजाए डंडे से बूरी तरह पीट डाला। जिससे मासूम बच्ची की दाहिनी पैर की हड्डी टूट गई।

तीन दिनों से अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल मासूम को अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पिछले तीन दिनों से बच्चों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सदमे में है।

स्थानीय लोगों की माने तो, यह घटना सिर्फ एक बच्ची की नहीं, बल्कि हमारे शिक्षा तंत्र की विफलता का प्रतीक है। दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

शिकायत मिलने पर हाेगी कार्रवाई

इस मामले में शंकरगढ़ के बीईओ जय गोविंद तिवारी ने। आज मंगलवार को बताया कि, मामला खबरों के माध्यम से सुनने में आया है, लेकिन कोई शिकायत अब तक उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत पहुंचती है तो हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, स्कूल में मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच की जाएगी।

Subscribe Now