BREAKING NEWS

logo

राज्यपाल ने किया प्रताप की गौरव गाथा को नई पीढ़ी से जोड़े जाने का आह्वान


जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को राजभवन में महाराणा प्रताप जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राज्यपाल बागडे ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी योद्धा थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध होकर संघर्ष करते अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा किसी राष्ट्र नायक ने हमारे देश में दी है, तो वह महाराणा प्रताप ही हैं। महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवन स्वाभिमान के लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। देश की अस्मिता की रक्षा के लिए उनके योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।

बागडे ने महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता और त्याग को स्मरण करते हुए नई पीढ़ी को उनकी गौरवगाथाओं से अधिकाधिक जोड़ने का आह्वान किया।

Subscribe Now