logo

सोनीपत: सेना में भर्ती का झांसा दे 7.80 लाख की ठगी, मेजर पर एफआईआर


सोनीपत। सोनीपत में सेना भर्ती के नाम पर कथित ठगी करते हुए एक मेजर ने स्थानीय नागरिक से 7.80 लाख रुपये ऐंठ लिए और बाद में जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोहाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर खेड़ी निवासी कृष्ण ने भैंसवान चौकी में दी शिकायत में बताया कि उनके भाई के पूर्व नौसेना सहयोगी, जो इस समय भारतीय सेना में मेजर रैंक से पद अधिकारी से संपर्क किया। आरोप है कि उन्होंने बेरोजगारी का लाभ उठाते हुए कृष्ण और उनकी पत्नी को सेना में नौकरी दिलाने का झूठा भरोसा दिया। इसके लिए मेजर ने 8 लाख रुपये मांगे, यह कहकर कि यह राशि वैकेंसी निकालने और प्रक्रिया पूरी करने में खर्च होगी।

शिकायतकर्ता ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर यह रकम जुटाई और मेजर के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 16 अगस्त 2024 के बीच कुल 7.80 लाख रुपये कई चरणों में ट्रांसफर किए। यह धनराशि मेजर के साथ उनकी मां और बहन के खातों में भी भेजी गई। शिकायत में कहा गया कि यह ठगी पूरी तरह सुनियोजित थी। कृष्ण ने बताया कि राशि देने के बाद मेजर महीनों तक नौकरी की प्रक्रिया का झूठा आश्वासन देते रहे। शिकायतकर्ता ने पैसे वापसी की मांग की, तो मेजर ने संपर्क बंद कर दिया। मामला राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना अधिकारियों तक पहुंचने के बाद, मेजर ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ठगी, धोखाधड़ी, धमकी और षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने आरोपितों के बैंक खाते जब्त करने और जांच आर्थिक अपराध शाखा से करवाने की मांग की है।

Subscribe Now