logo

शहीद विश्वनाथ सिंह की लगी प्रतिमा, अनावरण पांच काे


पलामू। पलामू के तरहसी प्रखंड के टंडवा नौगढ़ में शहीद विश्वनाथ सिंह की प्रतिमा लगायी गयी। प्रतिमा का अनावरण शहीद विश्वनाथ के 30वें शहादत दिवस पर शनिवार को सांसद कालीचरण सिंह और पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता संयुक्त रूप से करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शहीद विश्वनाथ सिंह 30 वर्ष पूर्व 27 मार्च 1996 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुये शहीद हुए थे। शहीद की प्रतिमा लगाने में क्षेत्र के मुखिया पाइनर पांडेय (विजयशंकर पांडेय), विधायक शशिभूषण मेहता और सांसद कालीचरण सिंह सहित कई अन्य ग्रामीणाें की महती भूमिका रही।

Subscribe Now