फतेहाबाद। साइबर ठगी करने वालों की धरपकड़ करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन युवकों ने खेत में टॉवर लगाने के नाम पर खजूरी जाटी के युवक से लाखों रुपये ठगे हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय उर्फ बालू पुत्र नरेश कुमार, मनिन्द्र उर्फ मोनू पुत्र नरेश कुमार व मोनू पुत्र लाजपत निवासी प्रेम नगर हांसी के रूप में हुई है। तीनों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। साइबर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 29 दिसंबर 2024 को गांव खजूरी जाटी निवासी मुकेश की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके खेत में मोबाइल टावर मंजूर हुआ है। युवक ने कम्पनी के टॉवर लगवाने के अलग-अलग फायदे बताते हुए उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसके पास व्हाटसएप पर जिंदल टॉवर कारपोरेशन कम्पनी की तरफ से एक अप्रूवल लेटर भेजा गया। आरोप है कि युवकों ने टॉवर लगाने के नाम पर उससे कुल 2 लाख 53 हजार 600 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।