पुलिस को दी शिकायत में गांव धौलू निवासी सुशील कुमार ने कहा है कि वह ठेकेदारी का काम करता है। जनवरी 2024 में उसने इंटरनेट पर टस्कर हेल्थ केयर नाम से एक ऐड देखी थी। ऐड में अपनी रूचि दिखाई तो उसे बताया गया कि उसे फ्रेंचाइजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए उसे एक लाख रुपये फीस के रूप में देने होंगे। इसके बाद उसके व्हाटसएप नंबर पर एक एचडीएफसी बैंक का खाता भेजा और उसमें रुपये भेजने के लिए कहा गया। सुशील ने बताया कि इसके बाद उसने अपने फोन से बताए गए अकाउंट में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उससे फ्रेंचाइजी फीस के नाम पर 4 लाख 90 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद उसने बताए गए बैंक अकाउंट में 4 लाख 90 हजार रुपये भी डाल दिए। फिर उससे फ्रेंचाइजी के सामान व फीस के नाम पर रुपये मांगे गए। इस पर उसने 6 मई को 5 लाख, 12 जून को एक लाख रुपये, 14 जून को तीन लाख रुपये, 15 जून को डेढ लाख रुपये, 9 अगस्त को 4 लाख रुपये, 20 अगस्त को 5 लाख रुपये, 2 सितम्बर को 4 लाख 40 हजार रुपये बताए गए बैंक खातों में जमा करवा दिए। इसके बाद वह भेजे गए रुपयों के बारे में पूछता रहा कि आगे का क्या प्रोसेस है, उसे बताया गया कि उसकी फ्रेंचाइजी का काम लगभग पूरा होने वाला है। सुशील ने कहा कि इस तरह वह कुल 29 लाख 80 हजार रुपये उक्त लोगों को ट्रांसफर कर चुका है। जब उसे इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने उक्त नंबर पर कॉल की, तो उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर उसे आभास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पे गए हैं। इस पर उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ीका केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फतेहाबाद में हेल्थ केयर फ्रेंचाइजी के नाम पर 29.80 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

फतेहाबाद। साइबर ठगों ने हेल्थ केयर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर हरियाणा के फतेहाबाद जिले के धौलू गांव के सुशील कुमार से 29.80 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।