एसएसपी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं न सिर्फ कौशल बढ़ाती हैं, बल्कि अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना को भी मजबूती प्रदान करती हैं।
प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल सात जनपदों मीरजापुर, भदोही, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिभागी रायफल, रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग और एलार्म एफिसिएन्सी रेस में अपना दमखम दिखाएंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइंस/यातायात शिखा भारती, एसआईएपी त्रिभुवन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मन मोहन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
मीरजापुर में 28वीं अंतरजनपदीय रायफल शूटिंग एवं रेस प्रतियोगिता शुरू

मीरजापुर। वाराणसी जोन की 28वीं अंतरजनपदीय रायफल, रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने फीता काट कर किया। 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर परिसर में आयोजित प्रतियोगिता 19 सितंबर तक चलेगी। प्रतियाेगिता के दौरान सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी नैपाल सिंह ने बुके भेंट कर एवं बैज लगाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। इसके बाद एसएसपी ने प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।