BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशीले कैप्सूल सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद टीम ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3600 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद कर दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यूनिट के प्रभारी उप निरिक्षक तरसेम सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा-निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूनिट की एक टीम एसआई जयवीर सिंह के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु थाना सदर फतेहाबाद एरिया मे नेशनल हाईवे नं. 9 पर स्थित गांव बडोपल में नहर के पास मौजूद थी। 

तभी एसआई जयवीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर जोकि नशीली गोलियां/कैप्सूल बेचने का धन्धा करते हैं, अभी नशीली दवाइयों की खेप के साथ बड़ोपल गांव में शमशान घाट के पास सर्विस रोड़ पर गाड़ी लेकर खड़े हैं और नशीली दवाइयों की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम ने संदिग्धों को मौके से काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों की कार में रखे एक कट्टे से 3600 नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद हुई। इसके अलावा आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद हुए है, जिन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान दिनेश पुत्र चिरंजी लाल और दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गांव महनसर, जिला झुंझनूं, राजस्थान के रहने वाले हैं। 

जिनके खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट की प्रासंगिक धाराओं के तहत वाणिज्य मात्रा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान से नशीली दवाइयों की सप्लाई लेकर फतेहाबाद और आसपास के जिलों में करने की फिराक में थे। बरामद ट्रामाडोल कैप्सूल अवैध रूप से परिवहन कर बिक्री हेतु ले जाए जा रहे थे, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में फंसा कर अवैध मुनाफा कमाया जा सके। इसके अतिरिक्त आरोपियों के द्वारा तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। अब आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर सप्लाई चेन की गहनता से जांच की जाएगी ।

Subscribe Now