कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की बाहर इलाके के रहने वाले बासित मकरानी हलीम उर्फ मुखिया (36) और शाबान (20) पुत्र अंजार मोटर बाइंडिंग का काम करते थे। एक दिन पूर्व मंगलवार को बाजार बंद होने के चलते दोनों पिकनिक मनाने सीपरी थाना क्षेत्र के पहूंज डैम पहुंचे थे। शाबान रपटे के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया। तेज बहाव होने के चलते वह डूबने लगा। यहां बासित की नजर जैसे ही शाबान पर पड़ी तो वह भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। उसके साथ ही तीन अन्य युवक भी शाबान को बचाने के लिए डैम के पानी में छंलाग लगाई। लेकिन उन सभी की तमाम काेशिशें नाकाम साबित हुई। इस तहर शाबान और बासित भंवर में फंसकर पानी में डूब गए। इस सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी तलाश के बाद दोनों युवकाें काे डैम के पानी से निकलवाते हुए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि डैम में नहा रहे दो युवकाें की डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों युवकाें काे निकलवाया। डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घाेषित कर िदया। मृतक दाेनाें युवक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया मृतकाें के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। दोनों के शवों को परिजनों की सौंप दिया है।
झांसी,। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार को पिकनिक मनाने गए सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहूंज डैम में दो युवकों की डूबकर मौत हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकालकर परिजनों को सौंप दिया। दोनों मृतक अच्छे दोस्त थे और अंतिम समय तक दोस्ती निभाई। किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।